ट्रक के पहिए के नीचे आया जीजा, मौत:नीमच में साला गंभीर रुप से घायल; दोनों बाइक से मंदिर जा रहे थे; चालक फरार

नीमच में रविवार देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साला को कुचल दिया। दोनों बाइक से सांवरिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

Advertisement

हादसे के बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जीजा को मृत घोषित कर दिया। जबकि साला का इलाज जारी है।

ये घटना सिटी थाना क्षेत्र के मालखेड़ा स्थित ग्रीन होटल के पास की है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। ड्राइवर फरार है।

मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे जीजा-साला

दरअसल, अनिल मईड़ा निवासी पालसोड़ा अपने साला मुकेश के साथ बाइक पर सवार होकर सांवरिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जब दोनों मालखेड़ा स्थित ग्रीन होटल के पास पहुंचे, तो सामने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

इससे बाइक अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। हादसे में जीजा अनिल ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया। साला मुकेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।आरोपी

घायल साला अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद मौके पर पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। घायल मुकेश का इलाज जारी है।

सोमवार को पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

Advertisements