बेडरूम में घुसकर जेठ करता गंदी हरकत, पति को बताया तो बदले में मिला ये

कहते हैं कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है. पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता है. अगर यह बुनियाद कच्ची रह जाए तो रिश्तों में कड़वाहट आ ही जाती है. कभी-कभी तो रिश्ते खत्म भी हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ से ऐसा ही एक मामला आया है. यहां एक महिला के साथ उसका जेठ गंदी हरकत करता था. जब महिला ने इस बारे में पति को बताया तो उल्टा उसकी को घर से बाहर निकाल दिया गया. फिर पति ने पत्नी को तीन तलाक भी दे दिया. पीड़िता रोते-बिलखते मायके पहुंची. यहां माता-पिता को पूरी बात बताई. फिर थाने जाकर पति, जेठ और ससुरालियों के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज करवाया. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

मामला हापुड़ के बाबूगढ़ में एक गांव का है. यहां एक महिला के शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया. ऐसा नहीं है कि महिला का किसी से अफेयर था. दरअसल, महिला के जेठ ने उसपर बुरी नजर डाली थी. इस बात की जानकारी जब महिला ने अपने शौहर को दी तो उसकी मदद कर उसे इंसाफ दिलाने की जगह उसी ने तीन तलाक दे दिया. अब महिला के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

दुष्कर्म की कोशिश

महिला की शादी एक साल पहले हुई थी. पुलिस में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उसके जेठ की नियत शुरू से ही खराब थी. पति के घर से जाते ही वो महिला के पास आ जाता था. उसे इधर-उधर हाथ लगाता था. बीते दिनों उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. जब इसकी शिकायत महिला ने घरवालों से की तो उल्टा उसकी ही पिटाई कर दी गई. फिर उसे घर से निकालकर पति ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति, जेठ और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisements
Advertisement