मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 साल की महिला की लाश उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है. मामला लांबाखेड़ा इलाके का है. महिला शादीशुदा थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति से अलग हो गई थी और यहां किराए का कमरा लेकर रह रही थी. महिला फोन नहीं उठा रही थी इसलिए उसका जीजा जब कमरे पर पहुंचा तो देखा कि महिला जमीन पर अचेत पड़ी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला ने खुदकुशी की है.
भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में किराए के कमरे में रहने वाली 24 साल की आरती कुशवाहा की लाश उसके ही कमरे में संदिग्ध हालत में मिली है. आरती की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी में विवाद हो गया और आरती अलग किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी. वो ग्रुप लोन दिलाने का काम करती थी. आरती के फोन न उठाने पर परिजन ने भोपाल में ही रहने वाले उसके जीजा को सूचना दी थी. इसके बाद जीजा कमरे पर पहुंचा तो कमरे में आरती की लाश मिली.
खुदकुशी की आशंका जताई गई
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक रूप से यह मामला जान देने का लग रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसा, विदिशा के कड़ैया खेड़ा गांव की आरती कुशवाह लांबाखेड़ा में किराए से रहती थी. पुलिस को कमरे से संदिग्ध पदार्थ भी मिला है, जिसके कारण जहर खाककर खुदकुशी कने की आशंका जताई जा रही है.
छात्र का फंदे से लटका शव मिला
चार दिन पहले भोपाल के परवलिया स्थित सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फॉर एक्सीलेंस के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मंगलवार की रात करीब 9 बजे सहपाठियों ने फंदे पर शव लटका देखा तो स्टाफ को सूचना दी. छात्र हॉस्टल में रहकर आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. उसके पास अंग्रेजी भाषा की कर्सिव राईटिंग में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी तस्दीक करवाई जा रही है.
खाना खाने नहीं गया था उत्कर्ष
थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि उत्कर्ष उर्फ वंश कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा (14) ऐशबाग का रहने वाला था. फिलहाल, वह सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फॉर एक्सीलेंस में आठवीं में पढ़ता था और स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था. मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे साथी छात्र भोजन करने के लिए मैस चले गए थे. साथियों ने उसे खाना खाने के लिए चलने का बोला तो उत्कर्ष ने कहा कि कुछ देर में आता है. सहपाठी भोजन करने के बाद हॉस्टल लौटे तो उत्कर्ष का शव फंदे पर लटका मिला. बच्चों ने तत्काल ही इसकी सूचना होस्टल के स्टाफ को दी, जिसके बाद परवलिया पुलिस को सूचना दी गई.