बिहार के मुजफ्फरपुर में जीजा के प्रेम-प्रसंग का विरोध करना साले को भारी पड़ गया. जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर साले के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में बुरी तरह से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ही घायल युवक और उसका परिवार काफी डरा हुआ है.
मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में जीजा ने अपने साले पर जानलेवा हमला कर दिया. जीजा अपने साथियों को लेकर युवक के घर में घुसा था. उन्होंने पहले उसे चाकू से गोदा और फिर उस्तरा उसके शरीर पर मारना शुरू कर दिया. इस दौरान एक आरोपी युवक ने हाथ में कट्टा भी लिए हुआ था. इसी डर किसी ने घायल युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. खून से लथपथ होकर पीड़ित फर्श पर गिरकर छटपटाने लगा.
इसके बाद आरोपी जीजा अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. तुरंत बाद परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थित फिलहाल गंभीर बनी हुई है. विवाद की जड़ गांव की एक लड़की से बहनाई के प्रेम-प्रसंग को बताया जा रहा है. जिसका विरोध साले ने किया था. घायल युवक के पिता ने बताया कि दामाद का पड़ोस के गांव में एक लड़की से अफेयर चल रहा है. इस मामले में वह जेल भी गया था.
हाल ही में जेल से छूटकर आया था आरोपी
हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है. उसे जेल जाने की पीछे ससुराल पक्ष का हाथ लग रहा था. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने मेरे बेटे पर जानलेवा हमला किया. घायल युवक ने बताया कि वह अपने घर पर था इसी बीच जीजा मोहम्मद आसिफ अपने साथियों के साथ पहुंचा. इसके बाद उन लोगों ने धारदार हथियार से मेरे सीने पर वार कर दिया. हमले में मैं बुरी तरह जख्मी हो गया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
शाहनवज ने बताया कि जीजा इससे पहले भी कई लड़की के साथ गलत कर चुका है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. तुर्की थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.