साले की हत्या कर भागा जीजा, पुलिस की 3 टीमें भी नहीं ढूंढ पाईं सुराग

अमेठी : गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के पूरे बाबू हुजब्बर गांव में ससुराल में रह रहे युवक द्वारा अपने साले की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.मामले में पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीमें हत्यारोपी की सुराग लगाने में सफल नहीं हो सकी थी.वहीं इस घटना से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं.

Advertisement

थाना क्षेत्र के पूरे बाबू हुजब्बर गांव में स्थित अपनी ससुराल में रह रहे सुलतानपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र कुड़वार के महराजगंज शादीपुर गांव निवासी मो. शरीफ ने बीते गुरुवार की रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी जसीमुल निशा की पिटाई शुरू कर दी थी. इसी दौरान जीजा के हाथों पिट रही बहन को बचाने आए भाई मो. आसिफ पर शरीफ ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हुए मो. आसिफ को सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.वहीं मृतक की बहन की तहरीर पर आरोपी शरीफ के विरुद्ध हत्या का केस दर्जकर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की.  पुलिस टीमें आरोपी के पैतृक घर के साथ ही उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं.

हालांकि वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. पुलिस ने आरोपी से जुड़े कई मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाया है. इस संबंध में एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी की लोकेशन के बारे में अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements