Left Banner
Right Banner

उमरिया में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, रास्ते के विवाद के चलते किया सब्बल से वार

उमरिया: जिले के चंदिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां रास्ते के विवाद ने एक महिला की जान ले ली. मृतका जानकी कुशवाहा (36), जो स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) थीं, को उनके ही देवर ज्ञान कुशवाहा (30) ने सब्बल मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

 

कैसे हुआ विवाद?

घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है. चंदिया के वार्ड नंबर 12 में जानकी कुशवाहा और उनके देवर ज्ञान कुशवाहा के बीच घर के रास्ते को लेकर बहस छिड़ गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आग-बबूला हुए ज्ञान ने पास में रखी सब्बल उठाई और जानकी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ जानकी मौके पर ही गिर पड़ीं.

परिवार और आरोपी की स्थिति जानकी के परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं. आरोपी देवर ज्ञान कुशवाहा पड़ोस में ही रहता था. घटना के बाद से वह फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

क्या कहते हैं अधिकारी ?

एसडीओपी नागेंद्र सिंह के अनुसार, यह विवाद काफी पुराना था और पहले भी दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो चुकी थी. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

यह घटना दर्शाती है कि संपत्ति और जमीन के विवाद किस हद तक जानलेवा बन सकते हैं. एक मामूली रास्ते के झगड़े ने परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया.

Advertisements
Advertisement