MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक विवाहित महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी महिला का मुंह बोला देवर है, जो उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. गांव की रहने वाली विवाहित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अजय उईके ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़ित महिला ने बताई आपबीती
महिला ने बताया कि आरोपी पहले से ही जान पहचान वाला है और उसे मुंह बोला देवर मानती थी. आरोपी ने इस भरोसे का गलत फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया. महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले में पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.