मध्यप्रदेश: मैहर की 21 वर्षीय युवती के साथ चलती बस में दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. युवती के अनुसार, वह अक्सर अपने रिश्ते के जीजा से फोन पर बात किया करती थी. 26 जून को दोपहर 1 बजे आरोपी के बुलावे पर वह रीवा पहुंची, जहां दोनों बड़े पुल के पास मिले और नाश्ते के बाद रीवा रेलवे स्टेशन गए. वहां से वे हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए.
जब परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने युवक पर वापस लौटने का दबाव बनाया. इससे घबराकर दोनों कटनी स्टेशन पर उतर गए. रात 9 बजे वे कटनी से रीवा आने वाली एक स्लीपर बस में सवार हुए. रात करीब 10:30 बजे, जब बस अमरपाटन के पास पहुंची, तभी आरोपी ने बस के अंदर युवती के साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वारदात के बाद वह अमरपाटन के पास ही बस से उतरकर फरार हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रीवा पहुंचने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई, जिसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 जून को हालत में सुधार होने पर उसने पूरी घटना अपनी बड़ी बहन को बताई. पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला रीवा से मैहर स्थानांतरित कर दिया गया है. फिलहाल जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.