उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नौ दिन पहले हुए टीटू चौधरी नाम के युवक की हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक के बहनोई विक्रम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बहनोई ने साले से बेइज्जती का बदला लेने के लिए डेढ़ लाख रुपये में अमरोहा के शूटर को सुपारी दी थी.
बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे के निवासी टीटू चौधरी की हत्या 27 नवंबर की रात हुई थी. बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घर से बुलाकर गोली मार दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और जांच के दौरान मृतक के बहनोई विक्रम पर शक हुआ और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. शुरुआत में वो पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
युवक की हत्या का खुलासा
पुलिस पूछताछ में विक्रम ने बताया कि 27 नवंबर को उसकी पत्नी से झगड़े के बाद उसके साले अंकुश ने उसे घरवालों और ग्रामीणों के सामने पीटा था. इस घटना से अपमानित होकर विक्रम ने अपने साले की हत्या की साजिश रची. इसके लिए उसने अमरोहा के शूटर फैजान अल्वी को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी.
पुलिस का खुलासा और बरामदगी
इस मामले पर एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि विक्रम ने हत्या के लिए फैजान और संभल के लवी व नदीम की मदद ली. हत्या के बाद फैजान ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने हत्यारों के पास से एक लाख रुपये, 315 बोर का अवैध तमंचा और अन्य सामग्री बरामद की है.
आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फैजान को कस्टडी में लेकर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की तैयारी चल रही है.