साली से जीजा का अफेयर… ससुर को लग गई भनक, गुस्से में दामाद का सिर धड़ से किया अलग

आंध्र प्रदेश के श्री सत्या साई जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के धर्मावरम क्षेत्र में एक ससुर ने अपने दामाद की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. आरोपी ससुर ने अपने दामाद के सिर को धड़ से अलग कर दिया. मृतक की पहचान विश्वनाथ के रूप में हुई है. आरोपी ससुर का नाम वेंकटारामणप्पा (65) है. दामाद की हत्या करने के लिए ससुर ने अपने एक दोस्त की भी मदद ली.

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में धर्मावरम क्षेत्र के डीएसपी हेमंत ने बताया कि वेंकटारामणप्पा ने 20 साल पहले अपनी बड़ी बेटी श्यामला का विवाह विश्वनाथ से कराया था. शादी के कुछ सालों बाद विश्वनाथ का प्रेम संबंध अपनी साली से हो गया. इतना ही नहीं विश्वनाथ ने अपनी साली के साथ अवैध संबंध भी बनाए.

सास और साली को लेकर रहने लगा दामाद

इन सबके कारण विश्वनाथ का अपनी पत्नी से विवाद हो गया. इससे विश्वनाथ और उसकी पत्नी में दूरियां बढ़ने लगींं. फिर दोनों अलग-अलग रहने लगे. आरोपी वेंकटारामणप्पा की भी अपनी पत्नी से अक्सर लड़ाई होती. उन दोनों मेंं भी दूरियां बनने लगीं. इसके बाद विश्वनाथ ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. वो साली और सास को लेकर अलग जगह कदरी इलाके में रहने लगा.

ससुर ने दामाद की हत्या की रची साजिश

इस पर ससुर अपने दामाद पर काफी नाराज हो गया. वो उसके खिलाफ गुस्सा पालने लगा. डीएसपी हेमंत के अनुसार, विश्वनाथ ने कुछ समय पहले धर्मावरम में अपनी सास के नाम पर रजिस्टर्ड जमीन को बेचने की कोशिश की. इससे वेंकटरमन्नाप्पा और ज्यादा भड़क गया. ससुर का गुस्सा अपने दामाद से प्रति बढ़ता ही चला गया. फिर उसने दामाद की हत्या की साजिश रच डाली.

इसके बाद वेंकटारामणप्पा ने अपने दोस्त काटामय्या से सहायता मांगी. काटामय्या ने 3 जुलाई को विश्वनाथ को जमीन के 50,000 रुपये देने की बात कही और शहर के बाहर एक सुनसान जगह बुलाया. फिर वेंकटारामणप्पा ने काटामय्या और तीन लोगों की मदद से अपने दामाद विश्वनाथ की नृशंस हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फोन रिकॉर्ड की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements