“पाली में बहनोई का क्रूर रूप, साले के होंठ चबाकर किया लहूलुहान!”

हरदोई: पाली कस्बे के मोहल्ला सुलह सराय में बृहस्पतिवार को साले बहनोई के बीच विवाद हो गया था।जिसमें बहनोई ने दांत से साले के होंठ चबा लिये, जिससे वह लहुलुहान हो गया.पुलिस ने साले की तहरीर की पर बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साला भैया दूज पर बहनोई के घर आया था.

पाली कस्बे के मोहल्ला सुलह सराय में करुणेश अवस्थी के घर भैया दूज पर शाहाबाद निवासी उसका साला राहुल आया था। बताया गया कि बृहस्पतिवार को करुणेश अवस्थी का उसकी पत्नी कंचन से विवाद हो गया.इस दौरान साले राहुल ने अपनी बहन और बहनोई के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने की कोशिश की.आरोप है कि करुणेश अवस्थी ने अपने साले राहुल के होंठ गुस्से में दांत से चबा डाले, जिससे राहुल घायल हो गया.

राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, उपचार के बाद राहुल ने पाली थाने पर तहरीर दी.पाली कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन सिंह ने बताया कि राहुल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी करुणेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement