उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में है. मंगलवार को यहां दो सीनियर सर्जन डॉक्टर और महिला सीएमएस के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. घटना का वीडियो में भी सामने आया है. वीडियो में तीन लोग आपस में किसी बात को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच CMS ने जब डॉक्टर पर काम न करने आरोप लगाया, तो बात इतनी बिगड़ गई कि एक डॉक्टर कहने लगा कि मेरे भैया रूलिंग पार्टी के विधायक हैं.
सहारनपुर जिला अस्पताल में मंगलवार सुबह महिला सीएमएस मरीजों की डिटेल्स वाली एक फाइल उठाकर अपने साथ ले गई. इस कारण डॉक्टर को मरीजों को इलाज करने में काफी दिक्कत होने लगी. डॉक्टर इस बात को लेकर जब सीएमएस डॉक्टर सुधा सिंह के कमरे में पहुंचे और उनसे बात की तो वहां पर काफी विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते डॉक्टरों और सीएमएस के बीच कुछ दी देर में तीखी बहस शुरू हो गई. इस बीच सीएमएस और डॉक्टर्स एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे.
महिला सीएमएस ने डॉक्टर सीपी रोशन और डॉक्टर शिविंदर सिंह से कहा कि आप लोग मेरे साथ बदतमीजी मत कीजिए और मेरे कमरे से बाहर चले जाइए. इस बात सुनते ही मामले जोर ज्यादा गर्मा गया. इस बात का जबाव देते हुए डॉक्टर सीपी रोशन ने सीएमएस से कहा कि मेरे भैया रूलिंग पार्टी के विधायक हैं और मैं उनको यहां पर बुलाकर धरने पर बैठवा दूंगा. महिला सीएमएस का कहना है कि अस्पताल के दोनों डॉक्टर मिलकर उनके खिलाफ राजनीति कर रहे हैं. दोनों लोग काम नहीं करते हैं.
डॉक्टर ने क्या कहा?
डॉक्टर सीपी रोशन का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक मरीज का चेस्ट एक्स-रे के लिए लिखा था, लेकिन 2 से 3 दिन तक वह एक्स-राय नहीं हुआ. जब उन्होंने इसको लेकर नर्सिंग स्टाफ से बात की तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए. जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं हैं जिसकी खबर कुछ दिन पहले मीडिया ने दिखाई थी. इस बात को लेकर सीएमएस मैडम को शक है कि यह सब प्रोपेगेंडा हमने किया था, जबकि इसमें हमारा कोई भी रोल नहीं है.