औरंगाबाद : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र में गत दो अगस्त को एक सोये हुए युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुये कांड के वादी और मृतक के बड़े भाई को ही गिरफ्तार किया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि दो अगस्त को हसपुरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी स्व. भोला विश्वकर्मा के पुत्र छोटू कुमार को सोये अवस्था में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांड के उद्भेदन मामले में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.
गठित टीम द्वारा उपयुक्त साक्ष्य और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कांड के वादी और मृतक के बड़ा भाई रविरंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उसके दलान से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पत्नी से अवैध संबध और ज़मीन विवाद में हुई हत्या
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया और अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैं कर्ज चुकाने के लिए अपने घर की जमीन को बेचना चाहता था जिसे मेरा छोटा भाई छोटू बेचने नहीं दे रहा था. वह हमेशा नशें की हालत में मारपीट करता था और मेरे सीने पर चढ़कर गला दबाकर हत्या की प्रयास करता था.
मेरी पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध भी था. लड़ाई-झगड़े में पत्नी भाई का समर्थन करती थी. परेशान होकर उसने अपने दोस्त हरेंद्र सिंह से बहाना बनाकर एक देसी कट्टा और दो गोली मंगवाया तथा सोये अवस्था में भाई की गोली मारकर हत्या कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले में हरेंद्र सिंह की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.