होली के लिए मांगा 1000 रुपये का चंदा, नहीं देने पर भाई ने उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के विकास नगर थाना क्षेत्र में होली के चंदे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक को पीट-पीटकर हत्या करने वाला उसका चचेरा भाई है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लाठियों से बेरहमी से पीटा. आरोपियों ने बीच-बचाव के लिए आई उसकी पत्नी की भ बुरी तरह पिटाई लगा दी.

लखनऊ में हुई इस सनसनीखेज वारदात में 35 वर्षीय हरीश चंद्र कश्यप की मौत हुई है. उनको उनके चचेरे भाई और उसके साथी ने मिलकर बुरी तरह पीटा. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, होली के चंदे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर हरीश को लाठियों से पीट डाला, जिससे उसकी मौत हो गई.

चंदा न दिया तो लाठियों से पीट दिया

घटना के मुताबिक, होली के चंदे को लेकर हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मृतक हरीश चंद्र के परिवार वालों के अनुसार, उनके चचेरे भाई पुनीत ने उनसे एक हजार रुपये चंदे की मांग की थी. जब हरीश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो पुनीत और उसके साथी चांद बाबू ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने हरीश को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान बीच-बचाव करने आई हरीश की पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पुनीत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी चांद बाबू अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisements