सीकर में जमीन विवाद में भाई की हत्या, बेटा बोला चाचा-चाची और चचेरी बहन ने किया मर्डर…खेत में झगड़ा हुआ था

सीकर: में जमीन विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या. दोनों के बीच आज सुबह खेत में झगड़ा हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर हथियार से हमला कर दिया. परिवार के लोग घायल को लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल लेकर गए. जहां घटना के 2 घंटे बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना जीणमाता थाना इलाके के इंद्रपुरा गांव की है. मामले में मृतक के छोटे भाई, उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज किया गया है.

जीणमाता थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया है कि बनवारी लाल सैनी उम्र 50 वर्ष की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के बेटे विमल ने अपने चाचा चतुर्भुज सैनी, चाची सुशीला सैनी और चचेरे बहन सुनीता सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मृतक और उसके छोटे भाई के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी है.

किसान आज सुबह करीब 6 बजे खेत में ट्यूबवेल चालू करने के लिए गए थे. उनका छोटा भाई चतुर्भुज सैनी भी 7 बजे के करीब खेत पर आया. दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर छोटे भाई चतुर्भुज सैनी ने बड़े भाई बनवारीलाल सैनी पर हमला कर दिया. खेत के पास ही बनवारीलाल का मकान है.

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आए और पुलिस को सूचना दी. दोनों भाइयों को अलग किया. इसके बाद लहूलुहान हालत में किसान बनवारीलाल को हॉस्पिटल लेकर गए. घटना के 2 घंटे बाद इलाज के दौरान 8 से 9 के बीच मौत हो गई.पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक किसान का पूरा परिवार खेती से जुड़ा है. उनके दो बेटे हैं. एक सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और दूसरा दुकान चलाता है.

Advertisements