राखी बांधने से पहले ही छूट गया भाई का हाथ, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत; बहन रो रोकर हुई बेसुध

दमोह : जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के दरौली गांव के पास गुरुवार रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई मृतक रक्षाबंधन पर्व पर अपनी बहन को लेने उसके ससुराल जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी घटना में एक नया मोड़ उस समय आया जब शव के पास खाद की दो बोरियां और दो मोबाइल फोन मिले जिससे पुलिस असमंजस में है कि युवक बहन को लेने आ रहा था या खाद लेकर जा रहा था.

 

 

जानकारी के अनुसार दुर्गेश (25) पिता धनश्याम ठाकुर निवासी झिलपुरी थाना सुआताल ढाना जिला नरसिंहपुर रक्षाबंधन के अवसर पर बाइक से तेंदूखेड़ा ब्लॉक के भौपाठा गांव अपनी बहन को लेने आ रहा था.तारादेही-तेंदूखेड़ा मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया गया. मृतक के जीजा, लखन गौड़ (निवासी भौपाठा) ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

 

 

खाद की बोरियों से उलझा मामला

घटनास्थल पर पुलिस को मृतक के पास से दो बोरी खाद और दो मोबाइल फोन मिले.ग्रामीणों का कहना है कि वह खाद लेकर जा रहा था, जबकि परिजनों का कहना है कि वह सिर्फ अपनी बहन को लेने आ रहा था.पुलिस फिलहाल इस पहलू की भी जांच कर रही है कि खाद की बोरियां कहां से आईं. प्रधान आरक्षक केवल प्रधान ने बताया कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisements