मुजफ्फरपुर : आज से ठीक एक सप्ताह पहले, यानी 19 अगस्त को पूरे देश में राखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. भाई ने भी रक्षा करने का वचन दिया. मगर सोचिए अगर वही भाई रक्षक की जगह भक्षक बन जाए तो क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है.
भाई ने बहन से किया रेप : औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई ने चचेरी बहन को अपना शिकार बनाया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि नशे में धुत भाई ने दुष्कर्म की वारदात
को अंजाम दिया. यही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
”जब मैं घर में सो रही थी. तभी चचेरा भाई घर में घुस गया. हाथ पैर बांधकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं जाते-जाते कहा कि अगर किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे.”– पीड़िता
शादीशुदा बहन को हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म : बताया जाता है कि, पीड़िता पहले से शादीशुदा है. वह दो बच्चों की मां है. उसके माता-पिता और दोनों भाई जालंधर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. वह मायके आई हुई थी. इस बीच 24 अगस्त की रात नशे में धुत होकर कलयुगी भाई घर में घुस गया और घटना को अंजाम दिया.
पंचायत में सुनाया गया फैसला : रेप की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद गांव के लोगों ने एक पंचायत बैठाया. जहां पर एकतरफा फैसला सुनाया गया. थक हारकर पीड़िता थाने पहुंची. अब पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने औराई थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है”पीड़िता ने आवेदन दिया है. जिसमें अपने चचेरे भाई को आरोपित किया है. पीड़ित महिला पहले से शादीशुदा है. सरकारी छुट्टी होने की वजह से कोर्ट में बयान दर्ज नहीं कराया गया है. मेडिकल जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर लिया गया है.”– रूपक कुमार, औराई थानाध्यक्ष