भैया-भाभी के अश्लील वीडियो… – खन्ना में तीन बच्चों के माता-पिता ने किया सुसाइड, देवर ने बताई वजह

पंजाब के खन्ना में तीन बच्चों के माता-पिता ने सरहिंद नहर में कूदकर जान दे दी. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. जब सुसाइड का कारण पता चला तो पुलिस वाले भी सन्न रह गए. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि सरहिंद नहर के किनारे एक कार लावारिस हालत में खड़ी है. कार के पास चप्पलें और मोबाइल फोन भी पड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार के पास चप्पलों पर मोबाइल फोन था. इस बीच परिवार के सदस्य भी दोनों की तलाश करते हुए मौके पर पहुंच गए. फिर उनकी डेड बॉडी नहर से निकाली गईं.

दंपति ने करवाया था केस दर्ज

जसवंत सिंह के भाई गुरजंट सिंह ने बताया कि उनके भाई जसवंत सिंह और भाभी नेहा रानी मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपनी कार में सवार होकर घर से निकले थे. कुछ देर बाद दोनों ने सरहिंद नहर में जाकर पानी में छलांग लगा दी. गुरजंट सिंह ने बताया कि गांव के दो-तीन लोग उसके भाई और भाभी को परेशान कर रहे थे. क्योंकि उनके पास कुछ आपत्तिजनक फोटो या वीडियो थे. इसी मामले को लेकर जसवंत सिंह और नेहा रानी का दूसरे पक्ष के खिलाफ कोर्ट में केस भी चल रहा है.

केस वापस लेने का बना रहे थे दवाब

गुरजंट सिंह ने बताया कि गांव के वह लोग उसके भाई व भाभी पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे, अन्यथा वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इस वजह से दोनों काफी परेशान थे. आरोपियों से परेशान होकर ही जसवंत सिंह और नेहा रानी ने यह खौफनाक कदम उठाया है.

टैक्सी ड्राइवर था जसवंत

मृतक जसवंत सिंह पेशे से टैक्सी चालक था और काफी अच्छा स्वभाव का था. दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर है. वहीं, दोनों के तीनों बच्चे अब अनाथ हो गए हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements