राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले में एक महिला को दहेज के खातिर उसके ससुराल वाले ने हत्या का भूसा के कूप में जला दिया. जलाकर मौके से ससुराल वाले फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने FSL टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए. मृतका की पहचान नीरज के रूप में हुई है.
मृतका नीरज के भाई मनोज कुमार ने बताया कि उसकी बहन नीरज की शादी 5 साल पहले नुनहेरा गांव निवासी कमल किशोर के साथ हुई थी. शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज की बार बार मांग कर रहे थे. दहेज को लेकर कई बार उसके साथ मारपीट की थी.
एक दिन पहले भाई को किया था फोन
मृतका के भाई ने बताया कि नीरज ने गुरुवार को फोन करके कहा था, यहाँ से ले जाओ ये लोग मुझे मार रहे हैं. ऐसे में जब वह बहन की ससुराल पहुंचे तो वहाँ ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर उसे भूसा में जला दिया था. बहन का शव भूसा में जलता हुआ देख उन्होंने मश्क्कत से आग को बुझाया और मामले की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने बताया की फ़ोन से सूचना मिली की नुनहेरा गांव में एक महिला की हत्या कर उसको भूसा के कूप में जला दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया. मौके पर एसएफएल टीम बुलाई गई. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बताया की ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झारखंड से ऐसा मामला आया था सामने
हाल ही में झारखंड से ऐसा ही मामला सामने आया था. राज्य के चतरा शहर में शहर के दीभा मोहल्ला पुरैनिया निवासी 30 वर्षीय शिम्पी कुमारी का शव संदिग्ध हालत में मिला. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले रामगढ़ जिले के कुरूम गांव निवासी राजकिशोर सिंह की पुत्री शिम्पी की शादी सर्वेश सिंह के पुत्र सौरभ के साथ हुई थी. कुछ दिन तक ठीक ठाक चला. इसके बाद ससुराल वालों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.