बिहार के पश्चिमी चंपारण में रहने वाला एक युवक अपने परिवार की खातिर पैसा कमाने नेपाल गया. लेकिन पीछे से उसका ममेरा भाई उसकी बीवी (Devar Bhabhi) को लेकर भाग गया. जैसे ही युवक को इसकी जानकारी हुई वो वापस गांव लौटा. पुलिस स्टेशन जाकर ममेरे भाई और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने युवक की तहरीर पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना गौनाहा इलाके की है. यहां श्रीवास्तव परिवार रहता है. बेटे रोहित श्रीवास्तव की चार साल पहले रामनगर निवासी युवती संग शादी हुई थी. एक साल बाद दोनों को बेटी हुई. रोहित पेशे से राजमिस्त्री है. परिवार बढ़ा तो जिम्मेदारियां भी बढ़ीं. रोहित ने फैसला लिया कि वो अब नेपाल जाकर काम करेगा. उसने ऐसा किया भी. उसे नेपाल में मिस्त्री का काम मिल गया. वहां वह ठीकठाक कमाने लगा. जो भी पैसा मिलता उसे घर भेज देता ताकि परिवार को कोई परेशान न हो.
लेकिन वो नहीं जानता था कि जिस बीवी के लिए वो पैसा कमाने गया है, उसका तो किसी और से अफेयर शुरू हो गया है. अफेयर भी परिवार के ही युवक से. दरअल, रोहित का ममेरा भाई चंदन कुमार उनके घर आया जाया करता था. इस दौरान चंदन और रोहित की बीवी के बीच संबंध बन गए. अफेयर शुरू हुआ तो चंदन कई-कई दिन तक रोहित के घर में रुकने लगा.
मायके जाकर गायब
जब ये होना कुछ ज्यादा हो गया तो लोगों को भी शक होने लगा. लेकिन रोहित को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस बीच एक रोहित की बीवी अपने मायके गई. फिर रातोरात वह गायब हो गई. बच्ची को भी साथ ले गई थी. चंदन पर तो परिवार को पहले से ही शक था. दोनों के फोन नंबर जब बंद आए तो उन्हें यह समझते देर न लगी कि दोनों साथ भागे हैं. अगले दिन इस बात का खुलासा हुआ. रोहित की बीवी के ससुराल से सारी नकदी (डेढ़ लाख) और गहने भी गायब थे.
पति ने करवाई FIR
परिवार ने रोहित को इसकी जानकारी दी. रोहित तुरंत घर पहुंचा. उसने गुरुवार को थाने आकर चंदन और अपनी बीवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. रोते बिलखते बोला- मेरा ममेरा ममेरा भाई मेरी बीवी और बेटी को लेकर भाग गया. मेरा सब कुछ लुट गया. मुझे न्याय दिलवाइये साहब. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.