चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में जमीन विवाद के बाद न्याय की गुहार लेकर पुलिस चौकी पहुंचे दो सगे भाइयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि औद्योगिक नगर पुलिस चौकी में दरोगा पंकज सिंह और कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की. पीड़ितों के अनुसार, चौकी में उन्हें लाकअप में बंद कर मारपीट की गई, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं.
ताहिरपुर निवासी हजारीलाल साहनी और अल्लाह साहनी के बीच शनिवार को जमीन विवाद को लेकर कहासुनी और गालीगलौज हो गई थी. मामले का समाधान पाने के लिए दोनों पक्ष पुलिस की शरण में पहुंचे और औद्योगिक नगर पुलिस चौकी में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि पुलिस ने न्याय देने के बजाय दोनों भाइयों को लाकअप में बंद कर दिया और मारपीट की.
पीड़ित हजारीलाल साहनी का कहना है कि दरोगा पंकज सिंह और कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने उनसे बेहद गलत व्यवहार किया और पिटाई की. जब पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाल से मदद की गुहार लगाई, तो उन्होंने भी उनसे गलत तरीके से बात की और जेल भेजने की धमकी दी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे ने तुरंत संज्ञान लिया और घटना की जांच के आदेश दिए. एसपी ने बताया कि जांच सीओ द्वारा की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ितों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है और दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की अपील की है. घटना ने क्षेत्र में पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोगों में इस घटना को लेकर रोष है.