पत्नी बनाकर लाया, फिर बेरहमी से पीटा, मौत:मारपीट से सिर और हाथ में आई थी चोट, घटना के बाद से आरोपी फरार था, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में घरेलू बात पर पत्नी की पति ने जमकर पिटाई कर दी थी। इससे महिला के सिर और हाथ में गंभीर चोट पहुंची थी। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार था। जहां आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 10 अगस्त को ग्राम बालमगौड़ा से एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला को गंभीर हालत में संजीवनी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा कोतरा रोड पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि महिला को छह महीने पहले भीखम दास महंत नामक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास से अपने साथ लाया था और तब से उसे पत्नी की तरह अपने घर में रखे हुए था।

ग्रामवासियों ने पुलिस को बताया कि भीखम दास महिला के साथ अक्सर मारपीट करता था। उन्होंने कई बार उसे समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना। ग्रामीणों के अनुसार, 7 अगस्त की रात घरेलू विवाद के चलते भीखम ने महिला की बुरी तरह पिटाई की थी, जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई थी।

महिला को छोड़कर फरार हुआ

महिला की हालत बिगड़ने पर भीखम दास उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय अपने एक परिचित के घर के पास छोड़कर फरार हो गया।

जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। हालांकि, इलाज के दौरान 10 अगस्त को महिला की मौत हो गई।

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया

पोस्मार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत लगातार मारपीट से हुई चोटों के कारण हुई है। इस आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की ओर देखा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगे की कार्रवाई की जा रही

जांच अधिकारी कुसुम कैवर्त ने बताया कि आरोपी महिला को रेलवे स्टेशन के पास से अपने साथ लेकर आया था और उसे पत्नी की तरह रख रहा था। महिला की पहचान को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, न ही उसका नाम या पता किसी को मालूम है। फिलहाल मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

Advertisements
Advertisement