जसवन्तनगर (इटावा): अपनी बेटी को अपने से दूर रखने के लिए दबाव बनाने में विफल रहने पर ससुरालियों ने एक व्यक्ति के घर पर हिंसक हमला कर दिया, जिसमें पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आईं. यह सनसनीखेज घटना जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के जैनपुर नागर गांव में हुई, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
पीड़ित, सुशील कांत पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह, जैनपुर नागर के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल, 2025 को दोपहर लगभग 1:40 बजे, जब उनकी माँ ज्ञानवती और बहन पूनम घर पर मौजूद थीं और वह स्वयं कमरे में सो रहे थे, तभी उनके ससुराल वाले हथियारों से लैस होकर उनके घर पर चढ़ आए.
सुशील कांत ने बताया कि उनके ससुर देव सिंह पुत्र हरलाल, साला वीकेश पुत्र देव सिंह, सास मीना देवी पत्नी देव सिंह, जो कि नबाबपुर, संतोषपुर घाट थाना बसरेहर के निवासी हैं, अपने साथ चार अज्ञात लोगों को लेकर आए थे. घर में घुसते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और सुशील कांत के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे.
जब उनकी माँ और बहन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें गंदी-गंदी गालियाँ दीं. इतना ही नहीं, ससुरालियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार दहशत में आ गया.
पीड़ित के भाई अजय कांत ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 2:30 बजे डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही पीड़ित और उनके परिवार की जान बच सकी. सुशील कांत ने बताया कि उनके ससुराल वाले लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं कि वे गांव की अपनी सारी जमीन और मकान बेचकर दिल्ली में जाकर रहें. जबकि उनकी बहन अभी शादी योग्य है और परिवार इस तरह से सब कुछ छोड़कर जाने के पक्ष में नहीं है.
इसी बात को लेकर ससुराल वाले आए दिन क्लेश करते हैं और घर आकर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इस गंभीर मामले में, थाना जसवन्तनगर के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि उन्हें पीड़ित से तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.