अमेरिका में भारतीय मूल की नर्स पर बर्बर हमला, मरीज ने तोड़ दीं चेहरे की सभी हड्डियां..

अमेरिका में नस्लीय भेद को लेकर कई बार मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद भी ये थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा के पाम्स वेस्ट अस्पताल में एक अमेरिकी शख्स ने भारतीय मूल की नर्स लीलम्मा लाल पर हमला बोल दिया. इस हमले में नर्स की नाक की हर हड्डी टूट गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हमले के बाद आरोपी स्कैंटलबेरी ने नस्लीय टिप्पणियां कीं. उसने कहा कि ‘भारतीय बुरे होते हैं’ उसने स्वीकार भी किया कि मैंने एक भारतीय डॉक्टर को पीटा है. पूरा मामला 19 फरवरी का बताया जा रहा है.

मानसिक रूप से बीमार हमलावर

हमलावर की पहचान स्टीफन स्कैंटलबरी के तौर पर हुई है, जो फ्लोरिडा पाम्स वेस्ट साइड अस्पताल के साइकियाट्रिक वार्ड में भर्ती था.उनकी पत्नी मेगन स्कैंटलबेरी ने अदालत में बयान दिया कि हमले से पहले उनके पति का व्यवहार असामान्य था. लीलम्मा लाल उसी अस्पताल में नर्स हैं. हमले के कुछ देर बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.अधिकारियों ने बताया कि यह हमला लगभग एक से दो मिनट तक चला और अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

नाक की सारी हड्डियां तोड़ दी

घटना के बारे में चश्मदीदों ने बताया कि भारतीय मूल की नर्स लीलम्मा लाल लगभग 20 साल से नर्स का काम कर रही हैं. उन्होंने घटना के बारे में बताया कि वे जैसे ही अस्पताल के तीसरे पर पहुंची, जहां उनकी ड्यूटी लगी थी. वहां के मरीजों को चेकअप कर रही थी. उसी दौरान मैंने हमलावर को चेकअप के लिए बोला जिसके तुरंत बाद उसने मुझ पर हमला कर दिया. आरोपी ने लगातार मेरी नाक पर कई बार मुक्का मारा जिसके कारण मेरी नाक लगभग हर हड्डी टूट चुकी है. वह हमले के बाद भाग गया. हालांकि उसे बाद में पकड़ लिया गया.

नर्स की आंखों की जा सकती है रोशनी

विक्टिम की बेटी सिंडी जोसेफ ने अपनी मां की चोटों की गंभीरता को बताते हुए कहा कि उन्हें ब्रेन में बहुत ब्लीडिंग हुई है. उनके चेहरे के दाहिने हिस्से की सभी हड्डियां टूट गई थीं. वे बेहोश थीं. उनके फेफड़ों में ट्यूब डाली गई, ताकि वो सांस ले सकें. उनके चेहरे पर गहरी चोटें और आंखों में सूजन थी. मैं उन्हें पहचान भी नहीं पाई.

नर्स की स्थिति को लेकर कहा जा रहा है कि अब उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है.नर्स के मस्तिष्क में ब्लीडिंग हुई थी. ब्लीडिंग के कारण उन्हें वेस्ट पाम बीच के सेंट मैरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Advertisements