सिद्धार्थनगर : इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम कनवर में उधारी के पुराने विवाद को लेकर एक युवक को बुरी तरह पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि हमलावरों ने युवक के दोनों पैर तोड़ दिए और सिर में गंभीर चोट पहुंचाई. इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है.यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कनवर निवासी संजय गौतम को मंगलवार की शाम सेनुरी चौराहे के पास कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा. घायल अवस्था में पीड़ित को जिला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित के बड़े भाई प्रदीप गौतम ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमले की साजिश पहले से रची गई थी.
बताया जा रहा है कि संजय गौतम पास के ही गांव सेखुईया निवासी शिवकुमार चौधरी के साथ औरंगाबाद में मजदूरी करता था. इसी दौरान उसने शिवकुमार से करीब 7,000 रुपये उधार लिए थे, जिन्हें लौटाए बिना वह बीमारी के हालत में अपने गांव लौट आया.
पीड़ित के अनुसार, शिवकुमार ने उसे फोन कर सेनुरी चौराहे पर बुलाया और वहां पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
घायल संजय ने अस्पताल से एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने हमलावरों के नाम लेते हुए न्याय की गुहार लगाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
पुलिस का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है.