सिरोही: माउंट आबू पुलिस को माचगांव में अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या के ब्लाइंड मर्डर के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने हत्या के मामले का 7 दिन के बाद वारदात का पर्दाफाश किया और पुलिस ने दो आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया. माउंट आबू पुलिस ने 24 सितंबर को हुई एक युवक की हत्या खुलासा कर दिया है. भूरिया उर्फ भूराराम (55) की हत्या के आरोप में प्रकाश (21) और लकमाराम (22) को गिरफ्तार किया गया है. भूराराम पिछले 25-30 वर्षों से माचगांव में पहाड़ी ढलान पर एक गुफा में अकेला रहता था.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शराब के नशे में भूराराम के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया. जब भूराराम ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने लोहे के पाइप से उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह चौहान और पुलिस उपअधीक्षक गोमाराम के निर्देशन में थानाधिकारी प्रदीप डांगा और हरचंद देवासी के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें गठित की गई थीं। कॉन्स्टेबल चंद्र सिंह और बाबू सिंह राणावत का इसमें विशेष योगदान रहा.
जांच टीमों ने घटनास्थल पर मिले एक नए ऊनी मफलर को अहम सुराग माना. 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध उसी पैटर्न का मफलर पहने माचगांव की ओर जाता दिखा. अगले दिन वही लड़का अपने साथी के साथ भंगार बिनने वाली तिपहिया साइकिल पर आबूरोड की तरफ जाता दिखा. भंगार का काम करने वालों की मदद से दोनों संदिग्धों की पहचान की गई.
2 अक्टूबर की शाम को दोनों संदिग्धों को आबूरोड से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्हें एसीजीएम कोर्ट माउंट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.