Vayam Bharat

इटावा में मासूम की निर्मम हत्या, क्या है पूरा मामला?

जसवंतनगर,इटावा: थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा धौलपुर में जोनई चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुबह कन्या भोज  खाने के बाद सुबह से गायब था.परिजनो ने काफी जगहों पर खोजा लेकिन कहीँ भी नहीं मिला.

Advertisement

शाम को उस मासूम बालक का शव घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला.
बताते हैं उपरोक्त गाँव के रहने वाले मंशाराम उर्फ रमाकांत प्रजापति का 5वर्षीय पुत्र अयांश उर्फ अंशू शुक्रवार की सुबह गाँव में रामनवमीं के अवसर पर कन्या भोज में खाने के लिए निकला था.

लेकिन जब दोपहर तक वह घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने गाँव के लोगों के साथ खेतों और आसपास के गाँव और ब्रह्माणी देवी मंदिर तक खोजवीन की लेकिन देर शाम लगभग 7बजे महेश कुमार चक के बाजरे के खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला मृतक मासूम बच्चे का पिता महाराष्ट्र में किसी फैक्ट्री में कार्य करता है.

मासूम चार बहनों के मध्य इकलौता पुत्र था मौके पर देखने से प्रतीत होता है कि गर्दन में बांधी गई काली नख से गला घोंटकर हत्या की हो इसके साथ ही वच्चे के कान के आसपास खरोंच के निशान पाए गए हैं मृतक वच्चे की माँ भूरी देवी के साथ बहन मोहिनी, वर्तिका, अनुष्का, विशाखा का रो रो कर बुरा हाल है.

खबर लिखे जाने तक पिता महाराष्ट्र से वापस नहीं आया था.मौके सीओ नागेन्द्र चौबे, निरीक्षक रामसहाय सिंह फोरेंसिक टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे, शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements