इटावा : शादी समारोह में हैवानियत, 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इटावा:-बकेबर में एक शादी समारोह के दौरान हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. बकेवर थाना क्षेत्र के औरैया रोड स्थित देवराज गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में 21 वर्षीय युवक अंकुर ने 7 वर्षीय दलित बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया. आरोपी ने चॉकलेट का लालच देकर मासूम को बहला-फुसलाकर खेत की तरफ ले गया, जहां उसने दरिंदगी की.

Advertisement

घटना का पता तब चला जब परिजनों को बच्ची गेस्ट हाउस में नहीं मिली. तलाश के दौरान वह खेत की तरफ से खून से लथपथ हालत में आरोपी के साथ आती दिखी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह और थाना बकेवर प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. पीड़िता का सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज जारी है.

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का बयान

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि बकेवर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में परिवार के साथ एक बच्ची आई थीं. अंकुर नाम के एक युवक ने उसके साथ गन्दा काम किया है. परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बच्ची को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है. घटना स्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने पहुंची है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

Advertisements