श्योपुर में बड़ी कार्रवाई: बिना डिग्री के चला रहा था क्लीनिक, पुलिस को देख मौके से फरार

मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले में फर्जी डॉक्टरों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.खास अभियान के तहत चलाए गए इस ऑपरेशन में उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया जो बिना डिग्री और लाइसेंस के क्लीनिक चला रहे थे.ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया और जांच में सामने आया कि कई जगहों पर ‘मुन्ना भाई’ मरीजों का इलाज कर रहे थे.

Advertisement1

 

वैध दस्तावेज न मिलने पर विजयपुर में एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने एक क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मच गया और अब प्रशासन जिले के अन्य हिस्सों में भी अभियान तेज कर रहा है.

जानकारी मिलते ही प्रशासन की विशेष टीम ने विजयपुर क्षेत्र में छापेमारी की, जहां बिना किसी मेडिकल डिग्री के एक व्यक्ति इलाज करते हुए पकड़ा गया.मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब दस्तावेज मांगे तो संचालक कोई प्रमाण नहीं दिखा सका.प्रशासन के सवालों का जवाब न देते हुए मुन्ना भाई तत्काल मौके से फरार हो गया.

मरीजों की मौजूदगी में ही क्लीनिक सील कर दिया गया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई. ग्रामीण इलाकों में ऐसे फर्जी क्लीनिकों की संख्या को लेकर अब प्रशासन गंभीर हो गया है.

श्योपुर जिले में प्रशासन की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत विजयपुर क्षेत्र में कई फर्जी क्लीनिकों की पहचान की गई. इन क्लीनिकों में इलाज कर रहे लोग न तो योग्य डॉक्टर थे और न ही उनके पास किसी तरह का मेडिकल लाइसेंस था.लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए रश्मि क्लीनिक को बंद कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान एक क्लीनिक को सील किया गया, जो बिना किसी वैध अनुमति के मरीजों का इलाज कर रहे थे.

विजयपुर में रंगे हाथों पकड़ा गया ‘मुन्ना भाई’प्रशासन की टीम को देख मौके से फरार हुआ 

विजयपुर में चल रहे रश्मि क्लीनिक की शिकायत मिलने पर प्रशासन, पुलिस और एसडीएम अभिषेक मिश्रा व तहसील व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारा.वहां मरीजों को दवाएं दी जा रही थीं और इलाज चल रहा था. जब संचालक से दस्तावेज मांगे गए तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका.और मौके से फरार हो गया.स्थिति स्पष्ट होते ही क्लीनिक को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस कार्रवाई से आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी सतर्कता बढ़ गई है.

 

Advertisements
Advertisement