घरेलू विवाद में हैवानियत: गुस्से में मकान फूंका, पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश..

उत्तर प्रदेश के मेरठ में घरेलू झगड़े के चलते एक पति पर घर में आग लगाने का आरोप है. साथ ही उसपर पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप भी है. घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Advertisement

दरअसल, मामला मेरठ के कंकड़ खेड़ा थाना क्षेत्र की अमोलिक कालोनी का है. जहां अग्निशमन विभाग को दोपहर में एक घर में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया. पूछताछ करने पर वहां बताया गया कि ये घर भूपेंद्र का है जो कि टेलर का काम करता है.आरोप लगा कि भूपेंद्र ने ही गृह क्लेश के चलते घर में आग लगाई है.

बताया गया कि भूपेंद्र की 10 साल पहले निधि से शादी हुई थी. दोनों के बीच पैसों के कारण विवाद रहता है. रविवार को एक बार फिर भूपेंद्र और पत्नी निधि का विवाद हुआ . किसी तरह निधि मकान से बाहर निकली और पास ही अपने मायके चली गई. आरोप है कि पीछे से पति को लगा कि निधि अंदर है और उसने मकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. घर में आग लगने से पूरे मकान में धुंआ भर गया. मकान से आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठने लगा. पड़ोसियों ने आग की लपटें देखी तो पुलिस और फायर सर्विस टीम को सूचित किया. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

अपना घर जलता देख मौके पर निधि अपने बच्चों और मां के साथ पहुंची. निधि ने बताया कि ‘पति लगातार पैसे मांग रहा था. मना किया तो लड़ता है. उसका दिमाग साइको किस्म है.उसको नहीं पता कि वो क्या करता है. उसको गुस्सा आ गया. पहले तो वो मुझे कमरे में बंद कर रहा था और फिर बाइक से पेट्रोल निकलने लगा. पड़ोस की अंटी ने मुझको छुड़ाया तो मैं बच्चों के लेकर घर चली गई. इसी दौरान उसने घर में आग लगा दी . वो मुझे भी जला कर मारने की कोशिश कर रहा था. वो साइको है, पागल है, शराब पीकर पागल हो चुका है.’

वही निधि की मां रीमा ने बताया कि दामाद ने आग लगाई है. उसने शराब पी रखी थी. वो मेरी बेटी को मारता पीटता था. वहीं आग बुझाने के लिए अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई. इस पूरे मामले में फायर स्टेशन ऑफिसर आर.के. सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अमोलिक कालोनी में घर के अंदर आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर दो गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे . आग काफी तेज थी. हमारी टीम ने तुरंत प्रयास कर आग को बुझाया. आग कैसे लगी ये जांच की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि पारिवारिक कलह के कारण आग लगाई गई है. कोई जनहानि नहीं है.

 

Advertisements