जसवंत नगर में बर्बरता: विवाहिता और 10 साल के मासूम भाई को ससुराल वालों ने पीटा

जसवंत नगर: जसवंत नगर क्षेत्र के कटेखेड़ा गाँव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ एक विवाहिता और उसके 10 वर्षीय भाई के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने बर्बरता पूर्वक मारपीट की.पीड़िता, सविता देवी ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement1

​सविता देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने घर पर मौजूद थी, तभी उनके ससुराल वाले वहाँ पहुँचे.उन्होंने बिना किसी कारण के ही उनके साथ बहस शुरू कर दी.यह विवाद जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और उन्होंने सविता देवी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

​सविता देवी का आरोप है कि इस दौरान उनके छोटे भाई आशीष, जो मात्र 10 वर्ष का है, उसे भी नहीं बख्शा गया.ससुरालियों ने उसके साथ भी बर्बरतापूर्वक मारपीट की। इस घटना के बाद आरोपी उन्हें गालियाँ देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.

​पीड़िता ने बताया कि इस घटना से वह और उसका भाई बहुत डरे हुए हैं.उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटाने में लगी है.

Advertisements
Advertisement