श्योपुर: विजयपुर से शिक्षा और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली और एक बेहद परेशान करने वाली घटना सामने आई है. एक निजी स्कूल में बच्चों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार के आरोप लगाकर मासूम बच्चे के पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. स्कूल परिसर के भीतर हुई इस अमानवीय घटना ने बाल सुरक्षा कानूनों और शिक्षा संस्थानों की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.
घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू 7 माह पहले शुरू हुआ तब निजी स्कूल के शिक्षक ने मासूम बच्चे को कान पर चांटा मारा, उसके बाद मासूम बच्चे के कान से खून आ गया था. उस समय उसका उपचार कराया. फिर शिक्षक की बर्बरता नहीं रुकी, शिक्षक ने 1 माह पहले भी उसके सिर में मार दिया. अब उसके साथ फिर मारपीट कर दी गई. अब मासूम बच्चे का पिता रविन्द्र कौशिक ने आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, शिक्षक लंबे समय से बच्चों के साथ इस तरह का क्रूर व्यवहार करता रहा है. वह बच्चों को डंडे से मारता और डराता-धमकाता है. इस अमानवीय व्यवहार से तंग आकर एक अभिभावक ने शिक्षक की करतूत को उजागर करने के लिए मीडिया का सहारा लिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा है.
वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के बच्चों के परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक न केवल बच्चों को मारता है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता है. परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की है. साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
पिता बोला- तीन बार हो चुकी मारपीट की घटना
विजयपुर निवासी रविन्द्र कौशिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा विजयपुर के कैरियर फाउंडेशन स्कूल में पढ़ता है. आज से सात माह पहले घटना हुई थी शिक्षक ने उसके कान में चांटा मारा. कान से खून निकलने लगा तो मैं ग्वालियर में उसका उपचार कराया. मेरे बच्चे के कान से कभी-कभी ब्लड भी आ जाता है. मैं निजी स्कूल के शिक्षक को समझाया कि गलती से हो गया तो कोई बात नहीं है फिर से इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. फिर उसके बाद पानी से भरी बोतल मेरे बच्चे के सिर में मार दी. उसके सिर में सूजन भी आ गई थी और स्कूल प्रबंधन में तीन बार घटना होने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया.अब मैं थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मैं स्कूल प्रबंधन से मांग भी की है या तो ऐसे शिक्षक को स्कूल से हटा दिया जाए या फिर मेरे बच्चे की टीसी मुझे दे दी जाए. अब 26 सितंबर को भी मेरे बच्चे के साथ फिर मारपीट कर दी.
स्कूल प्रबंधन ने दी सफाई, कहा- वह तो शिक्षक ही बता पाएगा
जब मीडिया टीम ने कैरियर फाउंडेशन स्कूल के प्रबंधन से पूछा कि होमवर्क कंप्लीट नहीं होने पर क्या शिक्षक के द्वारा मासूम बच्चों के साथ मारपीट की जाएगी तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इसके हम खिलाफ हैं. हम किसी भी बच्चे को पीट नहीं सकते. अब हालात कैसे रहे यह तो मारपीट करने वाला शिक्षक ही बता पाएगा. उसको क्या करना चाहिए था हमारे द्वारा सभी शिक्षकों को बताया है कि अगर कोई समस्या होती है तो उसको लेकर ऑफिस में आए और शिक्षक के द्वारा ऐसा नहीं किया गया. शिक्षक द्वारा अपना पक्ष रखा गया कि बच्चे स्कूल में उत्पाद मचा रहे थे. उसका होमवर्क भी कंप्लीट नहीं था तो उनके द्वारा उनको टोक गया था.परंतु बच्चा सुन नहीं रहा था. वही स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जब शिक्षक की शिकायत मिली तो उसे स्कूल से हटा दिया गया है.
बीईओ बोले- नोटिस जारी कर स्कूल के खिलाफ एक्शन करेंगे
इस संबंध में विजयपुर के बीईओ हरिशंकर गर्ग को उनके मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने बताया कि बच्चे के पालक ने अभी इस घटना के बारे में नहीं बताया है.शनिवार को उनको बुलवाकर मामले की जानकारी लेकर वरिष्ठ कार्यालय को लिखा जाएगा और स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्कूल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी बोले- अभी शिकायत प्राप्त नहीं हुई, आएगी तो निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी
विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने जानकारी देतें हुए बताया कि इस तरह की कोई भी शिकायत पालक के द्वारा नहीं मिली है. और शिकायत मिलेगी तो उक्त शिक्षक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.