Left Banner
Right Banner

सिंगरौली में हैवानियत, बाइक से हल्की टक्कर के बाद बोलेरो सवारों ने युवक को बेरहमी से पीटा – वीडियो वायरल

सिंगरौली : जिले में जरा सी बाइक में बोलेरो छूने के वजह से बोलेरो से उतरे आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने बाइक चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसका वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जो जम कर वायरल हो रहा है. जहां वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

 

बताया जा रहा है जब पीड़ित राजेश साकेत निवासी नौढिया शासकीय विद्यालय में कार्यक्रम देखने जा रहा था तभी गढ़वा थाना विद्यालय के पास खड़े बाइक में पहले बोलेरो वाले जाकर टक्कर मारते हैं और फिर बाइक बनवा देने की बात करते हैं बाद जब युवक बाइक बनवाने में मिश्री की दुकान पर पहुंचता है तो आरोपी सचिन गुप्ता अपने आधा दर्जन मित्रों के साथ बाइक मैकेनिक की दुकान पर पहुंचकर युवक को बेरहमी से पीटने लगते हैं.

जो पूरी मारपीट का वही लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्ड हो गया है. इस पूरे मारपीट में पीड़ित के आंख हाथ कमर में काफी चोटे आई है वहीं अब आरोपी पीड़ित के मोबाइल पर फोन लगाकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जहां पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई है जहां एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द मारपीट में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे.

Advertisements
Advertisement