कोरेक्स तस्करों की हैवानियत, पकड़ने गई पुलिस टीम पर बरसाए डंडे, गाड़ी तोड़ी

मऊगंज :  अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हाल ही में हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाया गया. ताजा मामला हनुमना थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी अनिल काकडे की निजी गाड़ी पर हमला किया गया. पुलिस की सूझबूझ से यह हमला नाकाम रहा, लेकिन वाहन को काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement

अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी से जुड़ा मामला

घटना तब हुई जब हनुमना थाना प्रभारी और उनकी टीम कोरेक्स तस्करों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही थी। उन्हें सूचना मिली थी कि एक भारी क्रेटा कार, जिसमें 12 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप भरी हुई है, बनारस से रीवा की ओर आ रही है. पुलिस ने जब इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने उग्र रूप धारण कर लिया और पुलिस टीम पर डंडों से हमला कर दिया.

गाड़ी क्षतिग्रस्त, पर अपराधी शिकंजे में

हमले के दौरान थाना प्रभारी की गाड़ी को क्षति पहुंची, लेकिन पुलिस टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए तस्करों की गाड़ी को कब्जे में ले लिया. हालांकि, कुछ आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने बड़ी मात्रा में कोरेक्स बरामद कर लिया है और तस्करों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है.

मऊगंज में बढ़ते अपराधों पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर मऊगंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं  लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से साफ है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चला रहा है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने की बात कह रहा है.

प्रशासन का सख्त रुख

पुलिस अधीक्षक ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मऊगंज में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है

Advertisements