उत्तर प्रदेश के झांसी में कुख्यात लुलू गैंग का आतंक एक बार फिर सामने आया है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी इलाके में शुक्रवार रात स्विमिंग पूल संचालक निपुन राय पर जानलेवा हमला हुआ. घटना उस वक्त हुई जब निपुन राय पूल के काउंटर पर बैठा था और नशे में धुत कुछ युवकों को स्विमिंग पूल में जाने से रोक दिया. इस बात पर नाराज होकर आरोपी भूरा यादव अपने साथियों अमन यादव उर्फ धीरज, राहुल यादव और अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा.
गैंग के सदस्यों ने स्विमिंग पूल संचालक को पहले गालियां दीं. फिर बुरी तरह पीटा. आरोपियों ने निपुन को जबरन पूल में फेंक दिया और कई बार डुबोने की कोशिश की. बचाव में आए कर्मचारी रतन को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी. किसी तरह रतन ने भागकर निपुन के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. हमलावर मौके से फरार हो गए.
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें आरोपियों की करतूत साफ देखी जा सकती है. इस हमले में निपुन राय की 20 ग्राम की सोने की चेन भी गिर गई. पीड़ित ने बताया कि हमलावर नशे में थे और उन्हें पूल में नहाने से मना करने पर गुस्सा आ गया. उन्होंने कुर्सी फेंकी, गला दबाया और सिर पर मुक्कों से प्रहार किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भूरा यादव, अमन यादव उर्फ धीरज, राहुल यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115(2), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामला प्रेमनगर थाने में दर्ज है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है.