झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक की दरिंदगी, युवती से किया दुष्कर्म, फिर हुआ फरार

रीवा : जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ तांत्रिक द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई है. युवती की तबीयत खराब होने पर उसके परिजनों ने झाड़-फूंक के लिए 30 वर्षीय तांत्रिक समर उर्फ शेंद्र को बुलाया। तांत्रिक ने घर पहुंचकर एक गोला बनाया और उसमें परिवार के सभी सदस्यों को बैठा दिया.

Advertisement

इसके बाद तांत्रिक ने युवती को किनारे ले जाकर झाड़-फूंक के बहाने उससे दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता द्वारा परिजनों को पूरी घटना की जानकारी देने पर वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. कुछ समय बाद आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

झाड़-फूंक के नाम पर बढ़ती घटनाएं

आज के विज्ञान युग में भी झाड़-फूंक और अंधविश्वास के कारण कई लोग अपनी समस्याओं का समाधान खोजने के चक्कर में फंस जाते हैं  इस घटना ने एक बार फिर से ऐसे अंधविश्वासों के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया है.

पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है घटित

आपको बता दे की रीवा जिले में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है जहां झाड़-फूंक के बहाने कई महिलाएं ऐसे ढोंगी बाबाओ के झांसे में फंस चुकी हैं जहां बाबो ने झार फूंक के दौरान उनके साथ गलत बर्ताव किया

Advertisements