चन्दौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां होली के दिन एक आठ वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल किया, लेकिन किसी कारणवश कॉल नहीं लग पाया.
इसके बाद परिजनों ने सदर कोतवाली के सीयूजी नंबर पर फोन किया, लेकिन होली के कारण सदर इंस्पेक्टर का फोन नहीं उठा. इससे गुस्साए परिजनों ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को लेकर एनएच 19 को जाम कर दिया.
जाम की सूचना पर सीओ सदर समेत तीन थानों की फोर्स हाईवे जाम छुड़ाने में लग गई. सीओ सदर के समझाने के बाद परिजन हाईवे को जाम मुक्त किया और दुष्कर्म पीड़िता को लेकर वहां से हटे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक चंदौली ने दुष्कर्म आरोपी को पकड़ने के लिए चार टीम लगा दीं.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी आरोपी पर फायर झोंक दिया, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह लंगड़ा हो गया.
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगघे की जमकर सराहना की जा रही है. उनकी तत्कालीन कार्रवाई की वजह से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली.