सुल्तानपुर में छात्रा के साथ ‘दरिंदगी’ मुंह दबाकर किया हमला, कपड़े तक फाड़े, FIR दर्ज

सुल्तानपुर :  जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है.एक गांव की रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है.घटना क्रम के अनुसार पीड़ित छात्रा जब पास के बाग में गई, तभी सौरभ तिवारी नाम के युवक ने पीछे से आकर उसका मुंह दबा दिया.

Advertisement

 

आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसे खींचकर झाड़ी की तरफ ले जाने लगा.आरोप है कि विरोध करने पर उसने छात्रा की पिटाई की और कपड़े भी फाड़ दिए.पीड़िता ने जब यह बात अपनी मां को बताई, तो वह आरोपी के घर शिकायत करने गईं.इस पर सौरभ तिवारी, उसके पिता और भाई लाठी-डंडों के साथ किशोरी के घर पहुंच गए.

 

तीनों ने छात्रा की फिर से पिटाई की और धमकी दी.बताया जा रहा है कि पीड़िता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है.उसने पुलिस से सुरक्षा के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष कूरेभार रवींद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है.विवेचना प्रचलित है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements