अल्मोड़ा : जिले के देघाट थाना क्षेत्र में एक गंभीर दुष्कर्म का मामला सामने आया है.यहां 8 साल की छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्ची की मां ने थाना देघाट में मामले को लेकर तहरीर दी तहरीर में शिकायत है कि एक युवक ने उनकी 8 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना देघाट में तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई और आरोपी के खिलाफ धारा 65(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत किया गया.
इस मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए, एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त की अगुवाई में पुलिस टीम ने 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उपनिरीक्षक बरखा कन्याल द्वारा मामले की जा रही है.पुलिस अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.