मध्य प्रदेश के रतलाम में 10 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की खबर सामने आई है. बच्ची न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है. आरोपियों ने इस बाद का फायदा उठाकर बच्ची के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर उसके साथ रेप किया. बच्ची कराहती रही, हाथ पैर पटककर अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दरिंदो के सामने तो वो महज 10 साल की मासूम बच्ची ही है.
दरिंदों को न तो उसके आंखों ने निकलते आंसू दिखाई दिए और न ही उसकी तकलीफ, वो तो दरिंदगी की इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. दरिंदगी की घटना के बाद कराहती हुई मासूम अपने मां और पिता के पास झोपड़ी में पहुंची और उसके साथ हुए इस घिनौने कारनामे की सारी आपबीती बताई. बच्ची की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
झोपड़ी से उठाकर ले गए
यह घटना रतलाम की है. जावरा औधोगिक थाने की हुसैन टेकरी चौकी क्षेत्र में जावरा – उज्जैन बायपास के पास एक झोपड़ी है. झोपड़ी बच्ची अपने माता-पिता के साथ सो रही थी. 10 साल की मासूम कुछ भी बोल नहीं सकती है. वहीं झोपड़ी के पास कुछ लोग आए और बच्ची को देर रात 3 बजे उठाकर झोपड़ी से कुछ दूर ले जाकर रेप किया. ये दूरी महज 50 मीटर की थी.
आरोपियों की तलाश जारी
बच्ची की हालत देखकर बच्ची के घरवालों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बच्ची का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने परिवारवालों को आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द आरोपियों को खोज निकालेगी.
जड़ी-बूटी बेचते हैं
पीड़ित बच्ची के माता-पिता जड़ू बूटी बेचने का काम करते हैं. इस काम के कारण उनके रहने की जगह बदलती रहती है. झोपड़ी बनाकर वो एक स्थान से दूसरे स्थान पर रहा करते हैं. बच्ची के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.