BSF जवान की पत्नी जमीन के पट्टे के लिए भटक रही दफ्तरों के चक्कर, स्वतंत्रता सेनानी की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम नागपुर में एक BSF जवान की पत्नी प्रियंका साहू जमीन का पट्टा बनवाने 3 साल से कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रियंका के पति राम नारायण साहू अभी सिलीगुड़ी में पदस्थ होकर सीमा पर पहरा दे रहे है। प्रियंका के जेठ भी सेना में बस्तर में है। प्रियंका ने सुशासन तिहार में भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। तहसील कार्यालय में उन्हें एक अधिकारी से दूसरे के पास भेजा जाता है।

स्वतंत्रता सेनानी की मौत के बाद भटक रहा परिवार

दूसरी ओर, मनेंद्रगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी मौजीलाल जैन के परिवार को भी न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 1975-76 में सरकार ने उन्हें ग्राम लाई में 2.023 हेक्टेयर जमीन आवंटित की थी। मौजीलाल के निधन के बाद उनके बेटे ओमप्रकाश जैन, राजेंद्र कुमार जैन और बहू दया जैन मनेंद्रगढ़ में रहने लगे।

इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने खाली जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। परिवार 5 साल से एसडीएम के सामने केस लड़ रहा है। दया जैन ने 14 अगस्त को आमरण अनशन शुरू किया, जो कलेक्टर के आश्वासन पर समाप्त हुआ। अब परिवार ने स्वास्थ्य मंत्री से जमीन का सीमांकन और नक्शा तरमीम कराने में मदद मांगी है।

पीड़ित परिवार ने मंत्री से लगाई गुहार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार पिछले 15 अगस्त को मनेंद्रगढ़ के जयस्तंभ के पास धरने पर बैठा था। प्रशासन के आश्वासन के बाद परिवार ने अनशन समाप्त किया था, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी इस मामले का निराकरण न होने पर परिवार परेशान है और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से अब गुहार लगाई है।

तुरंत समाधान के दिए थे निर्देश

मंत्री ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ को शीघ्र प्रकरण निराकरण के निर्देश लिखित तौर पर दिए है। अब देखना यह है कि, सेनानी परिवार को अब कब जमीन पर कब्जा मिलता है। बता दें कि उपतहसील नागपुर में राजस्व निरीक्षक राम सिंह 8 सालों से कार्यरत हैं। पटवारी रमेश सिंह और लिपिक सविता शर्मा भी लंबे समय से वहीं तैनात हैं।

Advertisements