पंजाब बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी कामयाबी मिली है. पाकिस्तान प्रायोजित तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए बीएसएफ के सतर्क जवानों ने 6 पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है. इस दौरान हेरोइन, पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई अमृतसर और तरनतारन जिलों के सीमावर्ती गांवों में अंजाम दी गई.
पहली घटना रात के समय अमृतसर के मोडे गांव के पास हुई जहां सतर्क बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के मोढे गांव के आसपास के क्षेत्र में 03 पिस्तौल, 03 मैगजीन और हेरोइन (कुल वजन- 1.070 किलोग्राम) से भरे 04 पैकेट ले जा रहे 05 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन को समय पर तकनीकी उपाय सक्रिय करके रोका और निष्क्रिय कर दिया.
इसके अलावा आज तड़के, अमृतसर सीमा पर बीएसएफ ने एक और ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद खेतों की तलाशी में एक पिस्टल, दो मैगजीन और एक DJI Mavic 3 Classic ड्रोन बरामद हुआ.
पाकिस्तान के मंसूबे नाकाम
कुल मिलाकर, पिछले कुछ घंटों के दौरान बीएसएफ के केंद्रित अभियानों के परिणामस्वरूप 6 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन (06 DJI Mavic 3 Classic drones), 3 पिस्तौल , 6 मैगज़ीन और 1.070 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई.
बीएसएफ की लगातार सक्रियता और तकनीकी काउंटर मेजर की दक्षता से यह सफलता मिली है. बीएसएफ का मानना है कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान से संचालित नशा और हथियार तस्करी नेटवर्क के मंसूबों पर तगड़ा प्रहार है.