Left Banner
Right Banner

प्रचंड गर्मी का कहर! बॉर्डर पर तैनात BSF का जवान शहीद, हीटस्ट्रोक से गई जान

पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में एक तरफ जहां चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तो दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी अब लोगों की जान लेने लगी है। भारत-पाकिस्तान के जैसलमेर सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान हीटस्ट्रोक के कारण शहीद हो गया।

शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। अजय कुमार रविवार को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे, जहां भीषण गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बीमार जवान को इलाज के लिए रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।

जवान के निधन के बाद अस्पताल परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 173 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पत की गई। शहीद के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से जोधपुर ले जाया जाएगा, जहां से उसे विमान से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी भेज दिया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisement