Left Banner
Right Banner

BSNL ने उड़ाई Jio-Airtel-Vi की नींद, अगस्त में जोड़े 13.85 लाख नए यूजर्स

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में अगस्त 2025 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां निजी कंपनियां Jio और Airtel अपने ग्राहकों का दायरा बढ़ाने में लगी रहीं, वहीं सरकारी कंपनी BSNL ने सबको चौंकाते हुए 13.85 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़ लिए। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में अगस्त महीने में कुल 35.19 लाख नए मोबाइल यूजर्स जुड़े, जिसमें BSNL का योगदान सबसे उल्लेखनीय रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने अपनी 4G सर्विस के तेजी से विस्तार के चलते यूजर्स की बड़ी संख्या में वापसी दर्ज की है। लंबे समय से निजी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से पिछड़ रही BSNL अब अपने नेटवर्क और सर्विस क्वालिटी में सुधार के जरिए उपभोक्ताओं का भरोसा फिर से जीतने में जुटी है। वहीं, सरकारी कंपनी MTNL अभी भी नुकसान में बनी हुई है और उसके यूजर्स लगातार घट रहे हैं।

इसके विपरीत, Vodafone Idea (Vi) के लिए अगस्त का महीना मुश्किलों भरा रहा। कंपनी ने 3.09 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए, जिससे पहले से चल रही वित्तीय दिक्कतें और बढ़ गई हैं। कंपनी अब अपने AGR बकाये और निवेश की कमी से जूझ रही है, जिसके चलते नेटवर्क विस्तार भी प्रभावित हुआ है।

Jio ने इस दौरान सबसे अधिक 19.49 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े और 41% से अधिक मार्केट शेयर के साथ शीर्ष पर बना रहा। हालांकि, वायरलाइन सेगमेंट में उसे 15.51 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ। Bharti Airtel ने भी 4.96 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े और वायरलाइन सेगमेंट में 1.08 लाख यूजर्स की बढ़ोतरी की।

देश में अगस्त 2025 तक कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 116.7 करोड़ तक पहुंच गई है। इनमें शहरी इलाकों के 56% (686.79 मिलियन) और ग्रामीण क्षेत्रों के 44% (537.75 मिलियन) यूजर्स शामिल हैं। TRAI के अनुसार, शहरी क्षेत्रों की टेलीडेंसिटी अब 134% तक पहुंच चुकी है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह अभी 59.31% है, जिससे यह साफ है कि आने वाले समय में ग्रामीण बाजार टेलीकॉम कंपनियों के लिए बड़ी संभावनाएं लेकर आएगा।

Advertisements
Advertisement