भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में फर्जी अंकसूची और झूठे दस्तावेज के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति पाकर नौकरी करने वाले बीएसपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने फर्जी मार्कशीट से बीएसपी में नौकरी पाई थी। पिछले 11 साल से वो नौकरी कर रहा था। जांच के दौरान दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानिए पूरा मामला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये पूरा मामला भिलाई के भट्ठी थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बीएसपी कर्मी किशन लाल टंडन के खिलाफ उसके बड़े भाई मंथीर राम टंडन ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि उसके पिता के मेडिकल अनफिट होने पर छोटे भाई ने बीएसपी में नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पाए जाने पर बीएसपी कर्मी किशन लाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मंथीर राम टंडन ने एसपी को शिकायत में बताया था कि उसके पिता लैनू राम टंडन बीएसपी के कोक ओवन विभाग में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। साल 1993 में पिता मेडिकली अनफिट हो गए। इसके बाद छोटे भाई ने अुनकंपा नियुक्ति के लिए 10वीं पास का सर्टिफिकेट लगाया था। उसका भाई 10 वीं की परीक्षा में फेल हो गया था। फर्जी अंकसूची लगाकर छोटे भाई ने बीएसपी में नियमित कर्मचारी के रूप में सिविल मेंटनेस विभाग, सेक्टर 9 में अटेंडेंट के पद नियुक्ति पा ली। इसकी शिकायत उन्होंने पहले बीएसपी के कार्मिक नगर सेवा विभाग में की। विभाग ने कोई जांच नहीं की। कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।