सपा कार्यालय में मनाई गयी बुद्ध पूर्णिमा, भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान

चंदौली : समाजवादी पार्टी के मुगलसराय कार्यालय में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत नियमताबाद ब्लॉक के पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव के संबोधन से हुई.उन्होंने भगवान बुद्ध को बौद्ध धर्म का संस्थापक बताते हुए उनके जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला.बाबूलाल यादव ने कहा, “बुद्ध पूर्णिमा का दिन हमें भगवान बुद्ध के ज्ञान और करुणा के संदेश को याद करने का अवसर देता है। भगवान बुद्ध ने चार आर्य सत्यों और अष्टांग मार्ग का उपदेश दिया, जो मानवता को सत्य, अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.”

उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे भगवान बुद्ध के आदर्शों को अपनाएं और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाएं.

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमनाथ तिवारी, कमलेश यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र यादव, मुन्ना सिंह, अमरनाथ, सियाराम, रामनाथ यादव, राजनाथ और बबली सहित बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर भगवान बुद्ध के दिखाए हुए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को सामाजिक और राजनीतिक जीवन में लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया.उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलकर समाज में शांति और समृद्धि लाई जा सकती है.

कार्यक्रम का समापन भगवान बुद्ध की तैलचित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया.पार्टी के नेताओं ने बुद्ध पूर्णिमा को सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को अपनाने का दिन बताया.उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन और उनके विचार आज भी मानवता को प्रेरित करते हैं.

यह आयोजन पार्टी की ओर से केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों और सकारात्मक बदलाव का संदेश देने का भी प्रयास था.

Advertisements