हरदोई में बुद्ध पूर्णिमा की धूम, धूमधाम मनाई जा रही है दया और करुणा के प्रतीक भगवान बुद्ध की जयंती

हरदोई : जिले भर में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है, जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.इसी क्रम में पाली क्षेत्र के निजामपुर में बुद्ध जयंती परकार्यक्रम का आयोजन हुआ, भगवान बुद्ध एवं अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए और फिर बुद्ध प्रार्थना हुई। इसके बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ भंडारे में प्रसाद के रूप में खीर वितरित की गई.

Advertisement

 

कार्यक्रम के आयोजक महिपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि हर वर्ष बैशाख पूर्णिमा को भगवान बुद्ध की जयंती मनाई जाती है और उनके उपदेशों का स्मरण किया जाता है.यह दिन बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बहुत खास होता है.भगवान बुद्ध को दया, करुणा और परोपकार की शिक्षा जन जन तक पहुंचाने के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

राजेश कुशवाहा ने बताया कि भगवान बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था, पहले उन्हें राजकुमार सिद्धार्थ के नाम से जाना जाता था.लोगों के दुख से द्रवित सिद्धार्थ दुख के निवारण की खोज में निकल पड़े और 35 वर्ष की आयु में निर्वाण प्राप्त कर लिया था.इस दौरान, महिपाल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, आनंद कुशवाहा सहित भगवान बुद्ध के सैकड़ों अनुवाई मौजूद रहे.

Advertisements