चित्रकूट के विकास के लिए 30 करोड़ का बजट: कांग्रेस नेता ने बताया अपर्याप्त, कहा- सीएम को नहीं पता वास्तविक स्थिति

 

सतना : मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वर्ष 2025 का बजट पेश किया। इसमें धार्मिक नगरी चित्रकूट के समग्र विकास के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

रामवन गमन पथ योजना के अंतर्गत चित्रकूट का विकास किया जाएगा. यह योजना उन सभी स्थानों के विकास से जुड़ी है, जहां से प्रभु श्रीराम वनवास काल में गुजरे थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चित्रकूट में पहली बड़ी बैठक के बाद यहां के समग्र विकास की घोषणा की थी.

इस बजट प्रावधान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। चित्रकूट के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नीलांशु चतुर्वेदी ने इस राशि को अपर्याप्त बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा को गंभीरता से नहीं लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम को चित्रकूट की वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं है.

Advertisements
Advertisement