लखनऊ में वन विभाग की ओर से शेर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था, जिसमें भैंस के एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई. वन विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है. इससे पहले पिंजड़े के बाहर भैंस के बच्चे को बांधा गया था तब शेर उसको खा गया था, लेकिन इस बार उसे अंदर बांधा तो दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में शेर का खौफ है. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे में भैंस का बच्चा बांध दिया. भैंस का बच्चा कई दिनों से पिंजरे में बंद था, लेकिन शेर उसके पास नहीं आया. वन विभाग की ये कोशिश नाकाम हो गई और भैंस के बच्चे की भी दम घुटने से मौत हो गई. अब यह घटना वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.
करीब एक महीने से शेर की दहशत बरकरार
लखनऊ के मलिहाबाद-काकोरी बॉर्डर पर करीब एक महीने से शेर की दहशत बरकरार है और लोगों में डर का माहौल है. वन विभाग को जल्द से जल्द शेर को पकड़ने की जुगत में लगा हुआ है. इससे पहले जानवर को पिंजड़े के बाहर बांधा था तब शेर जानवर को खाकर चला गया था, जिसके बाद अब पिंजड़े के अंदर जानवर को बांधा गया था, लेकिन शेर नहीं पहुंचा और जानवर की दम घुटने से मौत हो गई.