Vayam Bharat

16 साल की उम्र में खड़ा किया अपना एंपायर, अब एलन मस्क के ‘जहाज’ से स्पेसवॉक करेगा ये बिजनेसमैन

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क हर बार कुछ अनोखा करते हैं. बुधवार को उनकी कंपनी स्पेसएक्स दुनिया के पहले कमर्शियल स्पेसवॉक ‘मिशन पोलारिस डॉन’ पर 4 लोगों को लेकर जा रही है. इन ‘स्पेस टूरिस्ट’ में अमेरिका का 41 साल का एक बिजनेसमैन भी शामिल है, जो खुद एक पायलट भी है. क्या आप जानते हैं कि उसने अपना कारोबारी एंपायर सिर्फ 16 साल की उम्र में खड़ा कर दिया था. क्या आपको उनके बिजनेस के बारे में पता है?

Advertisement

‘मिशन पोलारिस डॉन’ पर जाने वाले 4 लोगों में अन्ना मेनन, स्कॉट पोटेट, सारा गिलिस के अलावा अरबपति कारोबारी जेरेड आईजैकमैन शामिल हैं. एलन मस्क के जहाज यानी स्पेसशिप में जाने से पहले भी वह एक और स्पेसवॉक कर चुके हैं. बीते 3 साल में उनकी ये दूसरी स्पेसवॉक है.

16 साल की उम्र में खड़ा किया कारोबार

जेरेड आईजैकमैन के बिजनेस शुरू करने कहानी कुछ-कुछ गूगल की शुरुआत जैसी है. जेरेड आईजैकमैन ने महज 16 साल की उम्र में अपने माता-पिता के गैराज में न्यू जर्सी में एक कारोबार शुरू किया, जो बाद में जाकर Shift4 Payments बन गया. उन्होंने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. उनका बिजनेस लोगों को पेमेंट सर्विस के अलावा PoS (पॉइंट ऑफ सेल, कार्ड से पेमेंट लेने वाली मशीन) के लिए सॉफ्टवेयर का बिजनेस भी चलाती है.

जेरेड आईजैकमैन की कंपनी ‘शिफ्ट 4 पेमेट्स’ आज हर साल 260 अरब डॉलर से अधिक के ट्रांजैक्शन हैंडल करती है. अमेरिका के एक तिहाई रेस्टोरेंट और होटल उसकी सर्विस का इस्तेामन करते हैं. हिल्टन, केएफसी जैसी चेन उसकी सबसे बड़ी क्लाइंट में से एक है.

जेरेड आईजैकमैन की संपत्ति

स्पेसएक्स का ‘मिशन पोलारिस डॉन’ 5 दिन का एक स्पेस टूर है. जेरेड आईजैकमैन इसके ‘क्रू ड्रैगन’ का हिस्सा हैं. फोर्ब्स के मुताबिक वह 1.9 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. भारतीय मुद्रा में ये राशि करीब 15,950 करोड़ रुपए है. ये इतनी संपत्ति है जितनी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत है. जेरेड आईजैकमैन के पास शिफ्ट 4 पेमेंट्स की 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Advertisements